जो सोमवार का स्वामी होता है उसे चंद्र का प्रतीक माना जाता है। अगर कोई व्यक्ति सोमवार के दिन उपाय करता है तो उसे मन की शान्ति मिलती है, तन का आरोग्य मिलता है और दिर धन का आगमन होता है। आज के लेख में हम कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे है जिनको करने से आपको बहुत सा लाभ प्राप्त होगा।
अगर आप मानसिक तनाव से परेशान है तो आप उससे निजात पाने के लिए सोमवार के दिन भगवान शिवजी का अभिषेक कर सकते है इसके लिए आप शक़्कर मिले दोष से करे। ऐसा करने से तनाव दूर होता है। शिवजी का अभिषेक करने से दिमाग तेज होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है। इस उपाय को करने से व्यक्ति कार्यक्षेत्र में दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की करता है।
- सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है तो अगर कोई व्यक्ति चंद्र ग्रह के उपाय करता है तो वह भी बहुत कारगार और शुभ माना जाता है
- स्पेशलिस्ट के अनुसार ऐसा माना जाता है कि चंद्र ग्रह का संबंध सफ़ेद वस्तुओं से किया जाता है और यह हमारे मन और जल का प्रतिनिधित्व करता है।
- अगर आप चंद्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव प्राप्त करना चाहते है तो सभी प्रकार के सफ़ेद खाद्य पदार्थ अधिक से अधिक उपयोग में ले। जैसे कि दूध एवं दही से बनी हुई चीजे, चावल, सफ़ेद तिल, अखरोट मिश्री, बर्फी जैसी मिठाइयों का प्रयोग करे।
- सोमवार के दिन जब भी आप शिवजी का जलाभिषेक करे तो उसमे कुछ तिल मिलाकर ग्यारह बेलपत्र के साथ में अर्पित करे। ऐसा करने से बहुत लाभ होता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार यह भी माना जाता है कि शिवलिंग पर हमेशा मिश्री अर्पित करने के बाद ही गंगाजल चढ़ाना चाहिए।
- अगर आप सोमवार के दिन सफ़ेद गाय को रोटी और गुड खिलाते है तो इससे हमारे हर प्रकार के दुःख और कष्ट दूर हो जाते है।
- सोमवार को सफेद वस्तु जैसे दूध, दही, कोई सफेद कपड़ा, चीनी आदि का दान करने से भी लाभ मिलेगा।
- मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाने से भी धन, यश, वैभव और कीर्ति में वृद्धि होती है।
Like and Share our Facebook Page.